फॉलो करें

दुमदुमा सुन्दरकाण्ड समिति ने अपनी वार्षिक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया।

170 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 4 जून – दुमदुमा सुन्दरकाण्ड समितियों का वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । नगर के मारवाड़ी पंचायती भवन में मंगलवार को दोनों समिति का वार्षिक महोत्सव के लिए भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया। दुमदुमा श्री सुन्दरकाण्ड समिति अपना 19 वां तथा मारवाड़ी महिला सुन्दरकाण्ड समिति अपना 21 वां वार्षिक महोत्सव का पालन किया है । इस कार्यक्रम हेतु श्रीबालाजी महाराज का भव्य दरबार सजाया गया। आज दोपहर चार बजे पंडित चिरंजीलाल सुरोलिया के आचार्यत्व में यजमान रामु मित्तल ने सपत्नीक शिलोचना देव (शीलू) ने विधिवत पूजा कराई । तत्पश्चात बाबाजी की ज्योत ली गई तथा सवामणी के प्रसाद का भोग लगाया गया । वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद लाहोटी ने दीप प्रज्वलित कर भजनामृत संगीतमय सुन्दरकाण्ड के पाठ प्रारंभ करने की घोषणा की । सुन्दरकाण्ड समिति के मुख्य गायक कैलाश शर्मा के साथ बंटी अग्रवाल , छोटेलाल गोस्वामी , बबलू प्रसाद , प्रेम गोस्वामी ने संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का ऐसा सम्मा बांधा की भक्तगण भक्तिरस में डुब गए । इस दौरान भवन भक्तों से खचाखच भरा हुआ था । पूरे भवन में तील भर भी जगह नहीं थी।  सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ साथ संजीव झांकियो ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया । इन झांकियों में गणेश जी (प्रिया साह) , हनुमानजी ( नैतिक दास) , राम जी ( पूजा यादव) , सिता ( निशा जयसवाल) , लक्ष्मण जी ( दिप्ती दास ) , भरत जी ( जया गुप्ता ) , शत्रुघ्न जी ( दीपांजलि श्रीवास्तव ) , जामवंत ( भोला ) , शंकर जी ( खुशबू भूभली) , दूर्गा जी ( खुशी महतो ) , कृष्ण जी ( काजल यादव) , राधा जी ( अष्टमी गुप्ता ) , सुदामा ( रवि मंडानिया ) व वानर सेना में रूद्र साह , प्रेम साह , राही केवट ,श्रृदार्थ प्रजापति , पीयुश साह , रीकी दास और यशपृत गोस्वामी ने खुब अच्छा अभिनय किया। इस कार्यक्रम में दुमदुमा अंचल के अलावा तिनसुकिया, धौला , तालाब , बरडुबी चार आली बड़ाहापजान सहित अनेक स्थानों से भक्तगण ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। भजनामृत संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के बाद अक्षय भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने में श्री सुन्दरकाण्ड समिति के अजीत शर्मा , श्याम सुन्दर शर्मा, भंवरलाल गिनोरिया , अर्जुन अग्रवाल , राजेश अग्रवाल , रमेश मंडानिया , लालबचन प्रसाद , अंकित गुप्ता , महेश शर्मा , दीनानाथ प्रसाद , बिनोद प्रसाद वहीं मारवाड़ी महिला सुन्दरकाण्ड समिति की प्रतिमा केजरीवाल , रेनु अग्रवाल , रश्मि बेरिवाल , मंजु पटवारी , पिंकी भूत , पुष्पा लाहोटी , बबीता केजरीवाल , शीला मित्तल सहित अनेक सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। समिति के सदस्य बिनोद प्रसाद , अमरनाथ यादव , संतोष पंडित , मुन्ना साह आदि ने भक्तों के चरण पादुका को रखने की सुव्यवस्था किया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने इस आयोजन की सराहना करते हुए दोनों समितियों को बधाईयां दी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल