67 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 21 जनवरी:– दुमदुमा आज भक्ति रस में डुब गया । आस्था एक संकल्प/ के 11 सदस्य द्वारा हनुमान मंदिर की संकल्प आज सकार हुआ ।अघोध्या में राम मंदिर के साथ साथ दुमदुमा में भी जीर्णोद्धार नवनिर्मित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया जा रहा है ।आज दोपहर एक बजे राजस्थान के जयपुर से मंगाई गई श्री गणेश जी , मां दुर्गा , हनुमान जी एवं शिवलिंग सहित शिव परिवार को फुलों से सजे रथों में विराजमान किया गया । इसके आगे श्रद्धालुओं ने झाड़ू लगाते हुए रास्ता साफ किया और पीछे पीछे जल छिड़काव कर शुद्ध किया और फुलों से स्वागत करते हुए गाजे-बाजे के साथ नगर परिक्रमा किया गया । दुमदुमा के विधायक रुपेश ग्वाला ने धर्म ध्वजा लहराते हुए इस विशाल शोभायात्रा को रवाना किया ।इस विशाल शोभायात्रा में करीबन पांच हजार से ज्यादा महिलाओं , युवतियां , बच्चे , युवा , जवान सहित विभिन्न समाज के लोग शामिल हुए । दोपहर एक बजे निकली विशाल शोभायात्रा दुमदुमा नगर के सुक्रिटिंग आठ नम्बर , कोलियापानी , कपड़ापट्टी , नेहरू रोड , ओल्ड मेन रोड , ऊंचामाटी ,मैन रोड , कुम्हार पट्टी , सोनारी पट्टी , आजाद रोड , जीएनबी रोड सहित नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस सात बजे मंदिर प्रांगण में पहुंच कर इस विशाल शोभायात्रा का समापन हुआ । श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बनता था । हाथों में धर्म ध्वजा व गगनभेदी जयश्री राम जय हनुमान से पुरा दुमदुमा भक्तिमय हो गया । आज रात्रि आठ बजे से हवन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । कल मंदिरों में देवी देवता की मूर्ति को विराजमान कर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विधिवत रूप से किया जाएगा। आगामी 23 जनवरी को भंडारा के कार्यक्रम के साथ हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।