85 Views
दुमदुमा स्थित हिदुस्तान यूनिलीवर ने प्रभात पोषण नामक महिला समूह का शुभारंभ किया। इस समूह केे द्वाराा गाँव तथा चाय बगान के अंचलों में गर्भवती , स्तन पान करने वाले महिलाओं का खानपान, जीवन प्रणाली, स्वास्थ के प्रति जागरूकता लाने की व्यवस्था की है। दुमदुमा में करीबन 26 युवतियों को हिंदुस्तान युनिलीवर द्वारा प्रशिक्षण देकर इस काम में नियोजित किया गया है। दुमदुमा नाट्य मंदिर मेें कार्यक्रम आयोजित कर इस कार्य को शुभारंभ किया गया। हिंदुस्तान युनिलीवर के देवजीत शर्मा, आर रमणी, कनिका पाल, वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बरुवा सहित अंचल के गन्यमान लोग उपस्थित थे।