फॉलो करें

दुमदुमा 26अप्रेल :दुमदुमा में आसू गुट ने दिवंगत केदार नाथ प्रसाद के स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन

98 Views

दुमदुमा में आज दिवंगत केदार नाथ प्रसाद के स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । दुमदुमा के नेहरू रोड स्थित के एन टावर के भवन में दुमदुमा नगर समिति के आसू  गुट के  सौजन्य से दिवंगत केदारनाथ प्रसाद की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में  45 लोगों ने रक्तदान  किया । डिब्रूगढ़ असम मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक अरुप ज्योति खाटनियार  के नेतृत्व में आए टीमों ने रक्त का  संग्रह किया।इस अवसर पर  दुमदुमा नगर समिति के आसू  गुट के सभापति रितेश गोस्वामी, सचिव रियाज आलम अपने  सदस्यों के साथ रक्त दान शिविर सक्रिय रुप से सहयोग दिया कार्यक्रम के शुभारंभ में दिवंगत  केदारनाथ प्रसाद के प्रति छवि पर  दीप जलाकर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। अपनी पिता की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजन का उद्देश्य विनोद प्रसाद बताते हुए कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाना काफी जरूरी है। लोगों में सजगता  के अभाव के कारण जरूरतमंदों को रक्त से वंचित होना पड़ रहा है।रक्त विनिमय के प्रति लोगों को भी  सजगता रहना काफी जरूरी बताया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल