29 Views
प्रे.स. दुर्लभछोड़ा, 18 मार्च: दुल्लभछोड़ा हिंदी विद्यापीठ एम.ई. स्कूल के प्रतिष्ठित पूर्व प्रधानाचार्य एवं संस्थापक श्रीकृष्ण राय ने आज सुबह 8:35 बजे अंतिम सांस ली। वे तीन पुत्र, दो पुत्रवधू, एक पुत्री, दामाद, पोते-पोतियों सहित भरा-पूरा परिवार और असंख्य प्रशंसक छोड़ गए। उनकी उम्र लगभग 91 वर्ष था।
स्वर्गीय श्रीकृष्ण राय ने दुल्लभछोड़ा क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए 1961 में हिंदी विद्यापीठ निम्न प्राथमिक विद्यालय और 1963 में हिंदी विद्यापीठ उच्च प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की थी। हिंदी भाषा के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए उन्होंने जीवनभर अथक प्रयास किया। शिक्षक होने के साथ-साथ वे विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रूप से जुड़े रहते थे। वे लंबे समय से वृद्धावस्था जनित बीमारियों से पीड़ित थे। उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।