248 Views
कोकराझार मे आज देबरगँव ब्लॉक बिपिएफ बंगाली सेल का आज एक सभा का आयोजन किया गया इस सभा मे कोकराझार जिला बिपिएफ के अध्यक्ष देरहासात बासुमतारी, पूर्व राज्य की मंत्री प्रमिलारानी ब्राम्हो, यूथ बिपिएफ के प्रहलाद ब्राम्हो, उपस्थित थे यह कार्यक्रम का आयोजन देबरगँव ब्लॉक बिपिएफ बंगाली सेल के अध्यक्ष अनुपम साहां ओर सचिव बापन दे के नेतृत्व मे किया गया यहां उपस्थित अतिथियों को फुलाम गमछा से सवागत किया गया। उपस्थित अतिथियों नें अपना अपना भाषण दिया।





















