फॉलो करें

देश की सबसे बड़ी मस्जिद अयोध्या में बनेगी, जो ताजमहल से ज्यादा खूबसूरत होगी

47 Views

अयोध्या. यूपी के अयोध्या में देश की सबसे बड़ी मस्जिद बनगी जो ताजमहल से ज्यादा खूबसूरत होगी. इस मामले में भाजपा नेता व मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्ला विकास समिति के अध्यक्ष ने आज कहा कि अयोध्या के धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन पर बनने वाली मस्जिद ताज महल से भी बेहतर होगी. हाजी अरफात शेख ने आगामी मस्जिद की प्रमुख विशेषताओं और विशेषताओं पर प्रकाश डाला जो राम मंदिर से केवल 25 किमी दूर बनाई जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 9 नवंबर को अयोध्या मेंं विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था. केंद्र को सुन्नी वक्फ बोर्ड को वैकल्पिक पांच एकड़ जमीन आवंटित करने का निर्देश दिया था. इसके बाद राज्य सरकार ने सुन्नी वक्फ बोर्ड  अयोध्या के धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन आवंटित की. हाजी अरफात शेख ने कहा कि नई मस्जिद जो भारत में सबसे बड़ी होगी, केसर रंग में दुनिया की सबसे बड़ी कुरान होगी, जिसकी ऊंचाई 21 फीट व चौड़ाई 36 फीट होगी. मस्जिद में पहली नमाज मक्का के इमाम इमाम-ए-हरम अब्दुल रहमान ऐ-सुदैस अदा करेंगे. हाजी अरफात शेख ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि यह मस्जिद ताज महल से भी ज्यादा खूबसूरत होगी.

यही पर केंसर अस्पताल, डेंटल, मेडिकल व इंजीनियर कालेज भी होगा-

यह दवा और दुआ का केंद्र होगी क्योंकि इसमें न केवल लोगों को नमाज पढऩे की इजाजत होगी बल्कि 500 बिस्तरों वाला कैंसर अस्पताल भी होगा जिससे लोगों को फायदा होगा. यूपी से कोई भी कैंसर के इलाज के लिए मुंबई नहीं जाएगा. इसमें डेंटल, मेडिकल और इंजीनियरिंग के विभिन्न कॉलेज भी होंगे.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल