फॉलो करें

देश में केरल-गुजरात कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित, दिल्ली में भी बढ़ रहा संक्रमण, 7383 एक्टिव मामले

167 Views

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में पिछले करीब एक महीने से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारियों के मुताबिक 15 जून (रविवार) को कुल 7383 एक्टिव मामले थे. पिछले 24 घंटे में 17 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है, वहीं 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की इस नई लहर में पहली बार एक दिन में तीन लोगों की मौत हुई है. इसके साथ दिल्ली में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. मई के आखिरी के हफ्तों से देश में संक्रमण के मामलों में वृद्धि लगातार जारी है. केरल, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्य संक्रमण की इस लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित देखे जा रहे हैं.

देश में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सभी लोगों को फिर से कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करने (मास्क, हाथों की स्वच्छता, भीड़-भाड़ में जाने से बचने) की सलाह दी है. वैसे तो फैल रहे वैरिएंट को हल्के लक्षणों वाला माना जाता रहा है पर कुछ लोगों में इसके कारण गंभीर रोग विकसित होने का खतरा भी देखा गया है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल