फॉलो करें

देश में दो दिन में कोरोना से दो की मौत, 27 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 363, केरल, तमिलनाडू, केरल, महाराष्ट, कनार्टक में नए मामले

132 Views

नई दिल्ली. देश में कोरोना के नए वैरिएंट से 2 दिन में 2 मरीजों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलुरु में कोरोना पीडि़त 84 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है. इससे पहले ठाणे में 21 साल के युवक की मौत हुई थी. इसके अलावा 23 नए कोरोना केस सामने आए. महाराष्ट्र के ठाणे में 8, राजस्थान-कर्नाटक में 5, उत्तराखंड-हरियाणा में 3-3, मध्य प्रदेश के इंदौर में 2 व यूपी के नोएडा में एक मामला सामने आया है. कुल एक्टिव केसों की संख्या 363 पहुंच गई है.

देशभर में बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज व नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के अधिकारी शामिल हुए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड के नए मामले केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र व कर्नाटक जैसे राज्यों से सामने आए हैं. हालांकि ज्यादातर केस हल्के (माइल्ड) हैं. मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं.

भारतीय SARA-COV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के अनुसार भारत में कोविड.19 के वेरिएंट NB.1.8.1 का एक और LF.7 प्रकार के चार मामले मिले हैं. चीन और एशिया के बढ़ते मामलों में यही वैरिएंट दिख रहा है. WHO  ने इन्हें चिंताजनक नहीं माना हैए लेकिन निगरानी में रखे गए वैरिएंट के रूप में कैटेगराइज किया है. हालांकि NB.1.8.1 के A435S, V445H, और T478I जैसे स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन अन्य वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलते हैं. इन पर कोविड के खिलाफ बनी इम्यूनिटी का भी असर नहीं होता. भारत में JN 1 वैरिएंट सबसे आम है. टेस्टिंग में आधे से ज्यादा सैंपल में यह वैरिएंट मिलता है. इसके बाद BA 2 (26 प्रतिशत) व ओमिक्रॉन सबलाइनेज (20 प्रतिशत) वैरिएंट के मामले भी मिलते हैं.

गुजरात में 33 एक्टिव केस

गुजरात अब तक कुल 40 मामले आ चुके जिनमें 33 एक्टिव हैं. दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर ने बताया कि गुरुवार तक राजधानी में 23 केस दर्ज किए गए हैं. उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में 4 नए मरीज सामने आए. तीन मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है( जबकि एक अस्पताल में भर्ती है. वहींए हरियाणा में 48 घंटे में 5 मरीज मिले हैं. इनमें 2 महिलाएं शामिल हैं. इन सभी मरीजों की कोई इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

JN 1 वैरिएंट इम्यूनिटी कमजोर करता है-

JN 1 ओमिक्रॉन के BA 2.86 का एक स्ट्रेन है. इसे अगस्त 2023 में पहली बार देखा गया था. दिसंबर 2023 में WHO ने इसे वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित किया. इसमें करीब 30 म्यूटेशन्स हैं जो इम्यूनिटी कमजोर करते हैं.

अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार जेएन1 अन्य वैरिएंट्स की तुलना में ज्यादा आसानी से फैलता है. लेकिन यह बहुत गंभीर नहीं है. दुनिया के कई हिस्सों में यह सबसे आम वैरिएंट बना हुआ है.

JN 1 के लक्षण कुछ दिनों से लेकर हफ्तों तक रह सकते हैं. अगर आपके लक्षण लंबे समय तक बने रहते हैं तो हो सकता है कि आपको लंबे समय तक रहने वाला कोविड हो. यह एक ऐसी स्थिति हैए जिसमें कोविड 19 के कुछ लक्षण ठीक होने के बाद भी बने रहते हैं

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल