फॉलो करें

दोतमा बाजार मे उग्रवादियों नें सोमेन सरकार के ग्लामाल दूकान मे ग्रेनेट फेका

106 Views
केएलओ(के एन ) नें जारी किये एक प्रेस विगप्ति के माध्यम से इस ग्रेनेट हमले की जीमदारी लिया
 
मंत्री एव बिधायक नें घटना की निंदा किया ग्रेनेट फेकने की घटना मे जरित लोगो को जल्द से जल्द गिरफ्तार किये जाने को कहा।

कोकराझार, 10 दिसम्बर। कोकराझार जिले के दोतमा बाजार मे सहित सोमेन सरकार के ग्लामाल दूकान मे बीती रात 8:00 के लगभग उग्रवादियों नें ग्रेनेट फेका जिससे पुरे इलाके मे धसत का माहौल व्यप्त हो गया । वही तुरत बाद पुलिस घटना स्थल मे पहुंच ग्रेनेट को अपने कब्जे मे कर लिया। वही लोगो नें कहा की धुँवा निकलने के बाद उन्हें पता चला की ग्रेनेट फेका गया है। वही दूसरी ओर पुलिस के अधिकारी नें ग्रेनेट नहीं है कुछ ओर है बताया है।  केएलओ(के एन ) नें जारी किये एक प्रेस विगप्ति के माध्यम से इस ग्रेनेट हमले की जीमदारी लिया है इस विगप्ति के माध्यम से कहा गया है की 1 दिसम्बर को केएलओ(के एन ) नें एक धन उगाही पत्र के माध्यम से वयपारी से आर्थिक साहायता मांगा गया था लेकिन इस नें ध्यान नहीं दिया इसे देकते हुवे 9 दिसम्बर की शाम  केएलओ(के एन ) संगठन के व्यवपार के दूकान मे ग्रेनेट फेका गया अगर अभी भी व्यपारी नें संगठन को आर्थिक मदद नहीं किया तो आगे ओर भी अधिक कठोर व्यवस्था लिया जाएगा जिसका जिम्मेदार व्यपारी खुद होगा। इस प्रेस विगप्ति मे केएलओ(के एन ) के सदस्य इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी हंसिंग कोच का सिग्नेचर है। वही आज शुभ घटनास्थल मे असम के केबिनेट मंत्री उर्खा गोरा ब्राम्हो  ओर 29 नंबर कोकराझार के बिधायक रबिराम नारज़ारी उपस्थित हुवे ओर बिधायक नें पत्रकारो के साथ सशत्कार मे कहा की यह घटना कैसे हुवा ओर कौन गए है ओर इस घटना के पीछे क्या उदेश्य है इसके बारे मे छान बिन होना चाहिए ओर इस घटना मे मे शामिल लोगो को जल्द से जल्द पुलिस प्रसासन द्वारा गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस घटना से दोत्मा अंचल मे आतंक का माहौल है। वही बंगाली संगठन के लोग भी घटना स्थल मे पहुचे ओर घटना मे शामिल लोगो की गिरफ्तारी की मांग किया।

गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल