136 Views
बरपेटा रोड: बरपेटा रोड पुलिस ने सरकारी स्कूल से कम्प्यूटर चोरी करने वाले दो चोरो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। मिली सूचना के अनुसार गत ११ नवंबर को भवानीपुर थाना अंतर्गत राजाघाट के एक सरकारी विद्यालय से जेनेरेटर ,बैटरी और स्कूल के कुछ आवश्यक बस्तुए चोरी हो गई थी। इस घटना की बरपेटा सदर थाने में एक २४४३/२१ एक केस दर्ज किया गया था। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी कि पुलिस को एक गुप्त समाचार मिला कि चोरी की कम्प्यूटर बिक्री होने जा रहा है। बरपेटा रोड पुलिस के थानाप्रभारी अभिजीत बरूवा के एक नेतृत्व में एक तलाशी नाका लगाकर एक बोलेरो से कल रात दो चोरों को बीक्री के लिए ले जा रहे चार कम्प्यूटर चार सीपीयू और स्कूल के कुछ अन्य सामग्री बरामद की है। पकड़े गए चोर बाबूल हुसैन (सर्थेबारी थानांतर्गत कयाकुची), फैजूल खान(बरबीला,तामूलपूर) के रूप में की गई है। बरपेटा रोड पुलिस ने पकड़े गए चोरों को बरपेटा सदर थाना को सुपूर्द कर दिया।





















