तिनसुकिया जिले के दुमदुमा थाना अंतर्गत रूपाई साइडिंग के निवासी मदन साह तथा सीमा देवी की पुत्री तथा चौथी कक्षा की छात्रा रोशनी साह के लापता हुए दो साल पूरा होने के बावजूद अब तक कोई सुराग न मिलने पर उसके परिवार वाले आज भी काफी व्यथित हैं। मालूम हो कि दो साल पूर्व 24 अक्टूबर 2023 को दुर्गा पूजा विसर्जन के दिन अपने घर के समीप सुबह 10 बजे पूजा देखने निकली रोशनी साह लापता हो गई थी। इस मामले में परिजन , संगठन तथा दलों ने सरकार के समक्ष इस मामले में त्वरित कार्रवाई किए जाने की मांग के बावजूद इस मामले में कोई नतीजा नहीं निकल पाया। विगत वर्ष मुख्यमंत्री के दुमदुमा दौरे के दौरान परिजनों ने अपनी बेटी के लापता की व्यथा बताया था किंतु लापता बेटी की खोजबीन की कार्रवाई में कोई प्रगति न देखने पर मायूसी बनी हुई है। परिजनों को लिए आज के दिन हर दिन से ज्यादा व्यथित कर देती है। मालूम होगी की कई संगठन एवं विरोधी दल कांग्रेस पार्टी ने भी इस मामले में सरकार की सफलता पर खिंचाई की थी। दुमदुमा के पूर्व विधायक दुर्गा भुमिज ने विगत वर्ष दुमदुमा राजीव भवन में संवाद मेल में रोशनी साह को खोजने में नाकाम हो रही सरकार की विफलता पर तंज कसते हुए कहा था कि सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा महज नारेबाजी बन कर रह गई है। वहीं कई संगठन ने सड़कों पर उतरकर लापता रोशनी साह को खोजने की मांग की थी। इसके अलावा भारतीय भोजपुरी समाज के अध्यक्ष मनु चौहान , सचिव संजय साह समेत समाज के कई सदस्य तथा पीड़ित परिवार के लोगों ने दुमदुमा राजस्व चक्रधिकारी कार्यालय के समक्ष 2 घंटे का धरना प्रदर्शन के साथ अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रोशनी साह को जल्द खोजने की मांग की थी। इस मामले में कोई भी नतीजा न निकलने के बावजूद लापता रोशनी की मां सीमा देवी की सूनी आंख आज भी अपनी बेटी की वापसी की उम्मीद संजोए दर बदर मनुहार करती फिर रही है।





















