फॉलो करें

दो महिला समेत तीन ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

177 Views

लखीमपुर (असम):लखीमपुर जिला के लालुक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर ड्रग्स की तस्करी मामले में दो महिला समेत तीन तस्करों को किया है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि ड्रग्स तस्करी मामले में महबूब हुसैन, मंजूरा खातून और महमूदा बेगम को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनों तस्करों के पास से 22 ग्राम ड्रग्स, 500 रुपये की जेरॉक्स किए गए 317 नकली नोट के अलावा दो बाइक (एएस-07ई-9177 और एएस-07क्यू-6952) को जब्त किया गया है।

पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल