351 Views
बराक घाटी के प्रख्यात चाय श्रमिक नेता व समाजसेवी स्व०भजन लाल बरई की सहधर्मिणी सावित्री देवी बरई (८३) का कल (०४/०५/२०२१) शाम ६-०० बजे अपने ईटखोला स्थित बासभवन में देहांत हो गया।
अपने पीछे वे दो पुत्र भास्कर ,भरत एवं विवाहित पुत्रियां माया, अन्नपूर्णा , पोता एवं नाती नातिनों को छोड़ कर गयीं हैं. आप धर्मपरायण तथा मिलनसार महिला होने के कारण इंटखोला में लोग गमगीन हो गये.
ईश्वर विदेही आत्माको शान्ति व सद्गति प्रदान करें यही उनके शुभचिंतक प्रार्थना की है. अनेक लोगों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की.