धर्मशाला, 08 मार्च । धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़े हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने इंगलैंड के गेंगबाजों की जमकर धुनाई करते हुए भारतीय टीम का स्कोर 264 तक पंहुचाकर पहली पारी में इंगलैंड पर 46 रनों की बढ़त बना ली है। कप्तान रोहित शर्मा ने 160 गेंदों पर 13 चैकों और तीन छक्कों की मदद से 102 रन जबकि शुभमन गिल 142 गेंदों पर 10 चैकों और पांच छक्कों के साथ 101 रनों पर नाबाद है।
लंच तक भारत ने एक विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं। इससे पूर्व आज सुबह भारतीय बल्लेबाजों ने 135 रनों के आगे के स्कोर से खेलना शुरू किया। रोहित और शुभमन गिल ने तेजी से रन बनाते हुए 129 रन जोड़कर भारत की पहली पारी का स्कोर 264 रन तक पंहुचा दिया। अब तक इन दोनों के बीच 154 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
गौरतलब है कि बीते दिन भारत ने इंगलैंड के 218 रनों के स्कोर के मुकाबले एक विकेट खोकर 135 रन बना लिए थे। भारत की एक मात्र विकेट बीते दिन ओपनर यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरी थी जिसने महज 58 गेंदों पर 57 रन बनाए थे।