139 Views
लखीमपुर 24 फरवरी : धर्म नगरी लखीमपुर की अग्रणी धार्मिक संस्था श्री हनुमान चालीसा भक्त मंडली के सौजन्य से मासिक पूर्णिमा (माघी पूर्णिमा) के उपलक्ष्य पर उत्तर लखीमपुर खेलमाटी स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में आज शनिवार संध्या 7:31 बजे से शुभ मुहूर्त से भजनामृत सोमोहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है।मंडली की ओर से सभी श्रद्धालुओं से समय पर आकर अपना बहुमूल्य सहयोग का आग्रह किया गया है।