फॉलो करें

धलाई थाना में दो अवैध खाद लदे ट्रक जब्त, चालक और खलासी गिरफ्तार – मुख्य आरोपित अब भी फरार

70 Views

धलाई, असम – बीते शुक्रवार रात लगभग 12 बजे, धलाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अवैध खाद से भरे ट्रकों को मिजोरम की ओर तस्करी के दौरान रोका और जब्त किया।

जानकारी के अनुसार, शिलचर के मालुग्राम स्थित सरकारी लाल गोदाम से एस 26 एसी-1649 और एस 11 ईसी-8101 नंबर के दो ट्रक अवैध रूप से खाद लादकर मिजोरम की ओर जा रहे थे। गुप्त सूचना मिलते ही धलाई पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों ट्रकों को रोका और तलाशी ली। जांच के दौरान खाद के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके, जिसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर खाद समेत थाने ले गई।

साथ ही दोनों ट्रकों के चालक और खलासी को भी हिरासत में लिया गया।

हालांकि, इस खाद तस्करी कांड के प्रमुख आरोपियों – सोनाबाड़ीघाट के साबिर अहमद लस्कर, सोनाई बाजार के रकीब हसन लस्कर और हन्नान हुसैन लस्कर – अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। तीन दिन बीत जाने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तीनों वर्तमान में फरार हैं।

पुलिस का कहना है कि उनकी तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह घटना खाद तस्करी के बढ़ते मामलों पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर रही है और इस पूरे नेटवर्क के पीछे छिपे संगठनों की गहराई से जांच की मांग कर रही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल