फॉलो करें

धलाई में सर्दार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

57 Views

धलाई में सर्दार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

धोलाई (कछार)।
उत्साह और देशभक्ति के माहौल में कछार जिला प्रशासन, धलाई अनुमंडल प्रशासन तथा माय भारत कछार के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।

यह आयोजन केंद्र सरकार की विशेष पहल और राज्य सरकार के सहयोग से संपन्न हुआ। इसमें राज्य के विभिन्न विभाग — कृषि, खेल, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास एवं नगर निगम सहित अनेक सामाजिक संगठन, क्लब और एनजीओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालयों और महाविद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही।

कार्यक्रम की शुरुआत धलाई बीएनएमपी स्कूल के प्रांगण से हुई, जहां से लगभग तीन हजार देशभक्त छात्र-छात्रा, शिक्षक तथा गणमान्य नागरिकों के साथ सांसद परिमल शुक्लवैद्यविधायक निहार रंजन दास और अनुमंडल आयुक्त रक्तिम बरुआ ने “एकता मार्च” का शुभारंभ किया। यह विशाल रैली शांति, सद्भाव, एकता और आत्मनिर्भर भारत का संदेश लेकर धलाई की प्रमुख सड़कों से होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक पहुँची।

कार्यक्रम के दौरान धलाई प्रवेशद्वार पर मां भारती को नमन किया गया। इसके बाद हजारों लोगों की उपस्थिति में धलाई अनुमंडल सभागार में एक भव्य सभा का आयोजन हुआ।

सभामंच पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों में सांसद परिमल शुक्लवैद्यविधायक निहार रंजन दासअनुमंडल आयुक्त रक्तिम बरुआधोलाई-नरसिंहपुर विकास खंड अधिकारी नहत हाओलाईमाई भारत कछार के डिप्टी डायरेक्टर मेहबूब आलम लश्करसोनाई सर्किल ऑफिसर मारिया तानिम, और अनुमंडल अतिरिक्त आयुक्त दीक्षा सरकार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

स्वागत भाषण देते हुए माई भारत कछार के डिप्टी डायरेक्टर मेहबूब आलम लश्कर ने सरदार पटेल के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की अवधारणा की सराहना की।

सांसद परिमल शुक्लवैद्य ने कहा कि सरदार पटेल भारतीय इतिहास के उस महानायक हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता के बाद देश की एकता और अखंडता की नींव रखी। उन्होंने 562 देशी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाई। आज प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल को नई पीढ़ी के सामने पुनः प्रतिष्ठित कर सच्चे राष्ट्रनायक के रूप में स्थापित किया है।

विधायक निहार रंजन दास ने कहा कि सरदार पटेल के 150वें जन्मवर्ष पर आयोजित यह “एकता पदयात्रा” उनके जीवन दर्शन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “लौहपुरुष पटेल” के कारण ही आज भारत अनेक राज्यों में विभाजित होकर भी एक सूत्र में बंधा हुआ है।

संस्कृतिक कार्यक्रमों में क्षेत्र के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों के साथ-साथ बिहू, धामैल, मणिपुरी और डिमासा नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
सोनाई सर्किल ऑफिसर मारिया तानिम ने युवाओं को नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं के स्व-सहायता समूहों ने अपने हस्तनिर्मित और स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई, जिसने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।

अंत में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत सांसद परिमल शुक्लवैद्य और अन्य अतिथियों ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का समापन किया।

धन्यवाद ज्ञापन धोलाई-नरसिंहपुर विकास खंड अधिकारी नहत हाओलाई ने किया।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि शशांक चंद्र पालभूषण पालअमिय कांती दासविश्वजीत दास समेत अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन प्रीतीश चंद्र दास ने किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल