धमतरी,26 सितंबर (हि.स.)।समर्थन मूल्य पर धान की खरीद इस साल बायोमेट्रिक सिस्टम से होगी। जिले के सभी 74 सोसाइटियों में इसकी तैयारी की जा रही है। पंजीकृत कुल एक लाख 21234 किसानों में से 84037 किसानों के नामिनी दर्ज हो चुके हैं। वहीं 37197 किसानों का नामिनी दर्ज नहीं हुआ है, जबकि नामिनी दर्ज कराने अंतिम तिथि 30 सितंबर है। इसके लिए गांवों में कोटवारों के माध्यम से नामिनी दर्ज कराने लगातार मुनादी कराई जा रही है, फिर भी शेष किसान दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
इस साल धान खरीद बायोमेट्रिक सिस्टम से होगी, ऐसे में खरीद के समय किसान का अंगूठा अनिवार्य है। यही वजह है कि धान बेचने वाले पंजीकृत किसानों का कैरी फारवर्ड किया जा रहा है। नामिनी व स्वयं के आधार अपडेट किया जा रहा है, ताकि खरीद के समय परेशानियां न हो। पिछले साल के अनुसार समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए जिले में कुल एक लाख 21234 किसान पंजीकृत है, इन्हीं किसानों के नाम व उनके नामिनी का नाम व आधार नंबर दर्ज किया जाना है।
जिला नोडल अधिकारी कार्यालय धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार जिले में बायोमेट्रिक सिस्टम से समर्थन मूल्य पर धान खरीद करने के लिए अब तक 84037 किसानों के नामिनी व उनके आधार नंबर दर्ज कर लिया गया है। जबकि 37197 किसानों का शेष है, जो मुनादी कराने के बाद भी अपना आधार व नामिनी के आधार सोसाइटियों में अब तक जमा नहीं किए है। जबकि सोसाइटी कर्मचारी किसान व उनके नामिनी दर्ज करने किसानों के आने का इंतजार कर रहे हैं।किसानों को प्रेरित कर रहे हैं, ताकि समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए बायो मेट्रिक कार्ड में अंगूठा दबाने के समय परेशानियां न हो। इसे लेकर शेष किसान गंभीर नहीं है। बायोमेट्रिक सिस्टम शुरू होने के बाद समर्थन मूल्य में धान सिर्फ पंजीकृत किसान व उनके नामिनी ही बेच पाएंगे, कोई दूसरा नहीं। अब तक 1168 किसानों का धमतरी जिला में पंजीयन हुआ है। इधर जिला प्रशासन समर्थन मूल्य पर धान खरीद को लेकर सोसाइटी कर्मचारियों की 23 सितंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक भी ली है, जहां इसकी जानकारी दी गई।
जिला नोडल अधिकारी धमतरी शिवेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बायोमेट्रिक सिस्टम से इस साल समर्थन मूल्य में धान की खरीद की जाएगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। किसान अपना व नामिनी का आधार नंबर सोसाइटियों में शीघ्र जमा करें, ताकि धान बेचने के समय परेशानियां न हो।