फॉलो करें

धार्मिक महिला शाखा बरपेटा का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न

420 Views

पिछले बुधवार को श्री राधा कृष्णा ठाकुरबाड़ी प्रांगण में धार्मिक महिला शाखा बरपेटा रोड की साधारण सभा का आयोजन किया गया, उक्त सभा में सभी पदाधिकारियों एवं समिति सदस्याओं की उपस्थिति में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी 2021 का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त आयोजन का शुभारम्भ गणेश बन्दना से किया गया, तदुपरांत अध्यक्षा अनुराधाजी माहेश्वरी के कुशल नेतृत्व मे (2016-2020) हुए कार्यकाल हेतु सभी पदाधिकारी गण अध्यक्ष अनुराधाजी माहेश्वरी, कार्यकारी अध्यक्ष विनीताजी चौधरी, उपाध्यक्षा सविताजी जाजोदिया, सचिव सबिता जी सराफ, सहसचिव कांताजी खेतावत, कोषाध्यक्ष सविताजी खेमका, सह कोषाध्यक्ष स्मिताजी धिरासरिया, को संरक्षिका सरलाजी शर्मा, सीताजी हरलालका सलाहकार गीताजी धिरासरिया, सुमन अग्रवाल एवं सदस्याएं सुशीलाजी चैनवाला, मंजूजी जाजोदिया, सुशीलजी चौधरी द्वारा दुपट्टा एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया और जिस कार्य निष्ठा ,लगन और सभी से अपनापन और स्नेह तथा एकजुटता रखते हुए समिति को इस मुकाम तक पहुँचाया है उसकी प्रशंसा की और भविष्य में नयी कार्यकारिणी टीम को ईश्वर ऐसी ही क्षमता प्रदान करें ताकि समिति को और ऊंचाई के शिखर पर स्थान मिले

तत्पश्चात नयी कार्यकारिणी की अध्यक्षा कांताजी जी खेतावत ,उपाध्यक्षा रंजूजी बगड़िया ,सचिव स्मिताजी धिरासरिया ,सहसचिव कलावतीजी चौधरी ,कोषाध्यक्ष ऋतुजी मोर ,सह कोषाध्यक्ष रिंकूजी खेमका को पदभार सौंपते हुए मंचासीन कराया गया और दुपट्टा से स्वागत किया गया कार्यक्रम में समिति सदस्या विमलाजी अग्रवाल, मृदुला माहेश्वरी, रीना गोयल, स्मिता शर्मा, कुसुम बंग आदि उपस्थित थी।

अंत में सचिव स्मिता धिरासरिया ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा सभी पूर्व पदाधिकारी गण एवं सदस्याओं का पूर्ण सहयोग ,मार्गदर्शन प्यार और आशीर्वाद यूँ मिलता रहे ताकि समिति बुलंदियों के शिखर तक पहुचें।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल