79 Views
धुबड़ी (असम), 15 जुलाई। धुबड़ी में पानी में गिरने के बाद से लापता तीन बच्चों में से दो बच्चों की मौत हो गई। एक अन्य बच्चे को जिंदा बचा लिया गया है और उसे धुबड़ी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोनों मृत बच्चों की पहचान अबू सईद (6) और सुल्ताना परबिन (8) के रूप में हुई है। गौरीपुर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने एक बच्ची को जिंदा बचाकर धुबड़ी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेजा। गौरीपुर थाना क्षेत्र के झलेर के अल्गा गांव की यह दर्दनाक घटना है।
गौरीपुर पुलिस दोनों मृत बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पहले बच्चे के पानी में गिर जाने के बाद अन्य दो बच्चे भी उसे बचाने के लिए पानी में कूद गए। बाद में गौरीपुर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और एक को जिंदा और दो मृत अवस्था में बरामद किया।