65 Views
गुवाहाटी, 04 जून . ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अध्यक्ष और धुबड़ी लोकसभा सीट से तीन बार के सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल भारी मतों के अंतर से पीछे चल रहे हैं। हालांकि, अभी वोटों की गिनती जारी है।
इस बार कांग्रेस उम्मीदवार और सामागुड़ी विधानसभा के विधायक रकीबुल हुसैन मौलाना अजमल पर 141563 मतों की बढ़त बना चुके हैं। रकीबुल हुसैन को अब तक कुल 228695 मत मिल चुके हैं। कांग्रेस की भारी बढ़त ने एआईयूडीएफ के मसूंबों पर पानी फेर दिया है।