41 Views
डिब्रूगढ़ ( असम ) , 18 जून , संदीप अग्रवाल
मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, धेमाजी शाखा की सदस्याओं ने संयुक्त रूप से मिलकर धेमाजी कल्याण आश्रम के आश्रितों के बीच फल , शरबत, चीनी,छाता ,गमछा, एवं जल कुंभ के रूप में बाल्टियां दान करके निर्जला एकादशी का व्रत उपवास पालन किया। सम्मेलन की शाखा अध्यक्षा श्रीमती कविता सिंघानिया ने अपने वक्तव्य में निर्जला एकादशी व्रत की महिमा एवं इस दिन किए गए दान के महत्व के बारे में उपस्थित सदस्याओं को अवगत कराया। आश्रम की संयोजिका श्रीमती ज्योत्सना मिली ने कल्याण आश्रम की व्याख्या करते हुए आश्रितों का परिचय करवाया। अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की शाखाध्यक्षा श्रीमती बबीता अग्रवाल ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित सदस्याओं की सहभागिता और योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भावी कार्यक्रमों में सहयोग की अपेक्षा रखते हुए कार्यक्रम का समापन किया। यह जानकारी कविता सिंघानिया द्वारा दी गई है |