फॉलो करें

धेमाजी में मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा ने अभामामस के साथ दो दिवसीय योग कार्यक्रम आयोजित कर मनाया योग दिवस

15 Views
डिब्रूगढ़ ( असम ) , 22 जून , संदीप अग्रवाल
मारवाड़ी सम्मेलन धेमाजी महिला शाखा एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन , धेमाजी शाखा की सदस्याओं ने संयुक्त रूप से रुप कुंवर ज्योति प्रसाद अगरवाला स्मृति भवन में विवेकानंद केंद्र विद्यालय की योग प्रशिक्षिका श्रीमती पंम्पा कुमारी राणा के मार्गदर्शन में संचालित योगाभ्यास दो दिन करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पालन किया। शाखा अध्यक्षता कविता सिंघानिया ने ओंकार उच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया । समापन सत्र में उन्होंने बताया कि केवल एक या दो दिवसीय योगाभ्यास योगा की सार्थकता नहीं है। हम नियमित योगासन के द्वारा शारीरिक रूप से स्वस्थ रहकर विभिन्न रोगों से स्वयं को बचा सकते हैं अतः प्रशिक्षण प्राप्त करके यह अभ्यास हमारी दिनचर्या में शामिल होना चाहिए। योग प्रशिक्षिका कुमारी पंम्पा राणा ने योगाभ्यास से प्राप्त लाभों के विषय में संक्षिप्त जानकारी देते हुए अपने कार्यरत संस्थान के उत्तरदायित्वों के पालन में समयाभाव की विवशतावश योग प्रशिक्षण देने की असमर्थता जताई। शाखाध्यक्षा श्रीमती कविता सिंघानिया ने योगा सम्बन्धित कुछ प्रश्न भी पूछे, जैसे कि योगा का जनक कौन है ? योग दिवस के रूप में आज का ही दिन क्यों निर्धारित है ? आमजनता में योगाभ्यास कब से और किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया? अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शाखाध्यक्ष श्रीमती बबीता जी ने बताया कि योगा हमारे जीवन में अनुशासन और संतुलन लाता है। योगा के द्वारा हम स्वास्थ्य जनित समस्याओं का समाधान भी पा सकते हैं। योगा हम महिलाओं के लिए भी लाभदायक है, अतः हमें यह अपनाने के लिए उत्साहित होना चाहिए। इसी के साथ कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति और योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समापन किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल