धोलाई विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। इस चुनाव में कुल आठ उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार निहार रंजन दास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। उन्हें कुल 69,945 वोट मिले। कांग्रेस के उम्मीदवार ध्रुवज्योति पुरकायस्थ को 60,847 वोट प्राप्त हुए और वे दूसरे स्थान पर रहे। गौर चंद्र दास, जो सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी के उम्मीदवार थे को 1,737 वोट मिले, अमलेंदु दास को 5,061 वोट, दिलीप कुमार धोबी को 649 वोट, धीरज दास को 344 वोट, परिमल दास को 511 वोट, राजू दास को 717 वोट मिले। वहीं, नोटा (NOTA) को 1,528 मत प्राप्त हुए। कुल मिलाकर इस उपचुनाव में 1,39,811 वोट डाले गए, जबकि कुल मतदाताओं की संख्या 2,01,220 थी। भाजपा की इस जीत को क्षेत्र में पार्टी के मजबूत जनाधार के रूप में देखा जा रहा है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- November 23, 2024
- 5:59 pm
- No Comments
धोलाई उपचुनाव: निहार रंजन दास की ऐतिहासिक जीत, क्षेत्र के विकास का नया दौर शुरू
Share this post: