26 जनवरी के दिन असम सरकार के वन, पर्यावरण, आबगारी व मीन मंत्री परिमल शुक्लवैद के प्रयास से धोवारबंद पुलिस चौकी को पूर्ण थाने के रूप में रूपांतरित किया गया।
प्रदीप प्रज्वलन तथा फीता काटकर नए थाने का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मंत्री परिमल शुक्लवैद, जिलाधिकारी श्रीमती कीर्ति जोली, पुलिस उपमहानिरीक्षक दिलीप कुमार दे, पुलिस अधीक्षक भंवर लाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश दास तथा जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त रोजकांदी चाय बागान के महाप्रबंधक ईश्वर भाई उवाडिया तथा बोराखाइ के प्रबंधक माधवेंद्र गोस्वामी व अन्य चाय बागान के प्रबंधक गण भी उपस्थित थे। आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस थाने के अंतर्गत 12 गांव पंचायत के 85 गांव आएंगे, पहले यह सब शिलचर के अंतर्गत आते थे।
डीआईजी ने बताया कि काछार जिले का बारहवां थाना बन गया धोवारबंद थाना। इसको थाना बनने के पहले ही यहां के इंचार्ज मनोज राजवंशी को प्रमोशन देकर थाना प्रभारी बना दिया गया है। मंत्री परिमल शुक्लवैद्य ने कहा कि धोवारबंद चौकी से थाना बन गया। अब यहां के लोगों को शिलचर थाना नहीं दौड़ना पड़ेगा। जनता को न्याय मिले इसीलिए थाना के रूप में रूपांतरित किया गया है। इसके अलावा वक्तव्य प्रस्तुत करने वालों में ब्रजनाथ चक्रवर्ती, लक्ष्मी यादव, धर्मेंद्र तिवारी, ईश्वर भाई उवाडिया, बुल्टी देव, माधवेंद्र गोस्वामी आदि शामिल थे। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया।