24 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 8 दिसंबर :– तिनसुकिया जिला के तालाप थाना अंतर्गत तालाप बाजार स्थित कालीबाड़ी के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल दिन के करीब दो बजे हुई एक सड़क दुघर्टना में एक दो वर्षीय शिशु कन्या की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई । मिली जानकारी के अनुसार आज सैखोवा घाट में स्थित श्री केसाईखाट शाल में आयोजित बाबू पूजा के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अत्यधिक भीड़ थी और उस समय में उक्त शिशु अपनी मां के साथ सड़क पार करते समय तेज गति से आ रहे एक वाहन ने शिशु को ठोकर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही शिशु कन्या की मृत्यु हो गई। मृतक शिशु की पहचान तालाप अंचल के मिसिमिकटा गांव के बालिया प्रजा की दो वर्षीय कन्या अनिषा प्रजा के रूप में की गई है। इस दुर्घटना में शिशु की मां ममी प्रजा भी घायल होने की खबर मिली है ।वह फिलहाल दुमदुमा एफ आर यू अस्पताल में चिकित्साधीन है । इससे पूर्व एक उदंड बाईक सवार की ठोकर से अन्य बाईक सवार को गंभीर रूप से घायल होने का समाचार है अखिल असम चाय जनजाति छात्र संस्था दुमदुमा आंचलिक ने घटना को कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है।