फॉलो करें

धौला-सदिया पुल के पास भीषण सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मृत्यु ,दो व्यक्ति घायल।

127 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 21 जून : भूपेन‌ हाजिरीका धौला-सदिया पुल के पास आज हुई भीषण सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा अन्य दो व्यक्ति घायल हो गए  ।मिली जानकारी के अनुसार डंपर वाहन और  सफेद रंग कि स्विफ्ट वाहन (AS,-04W 5855) की जोरदार टक्कर से दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।मृतकों की पहचान क्रमशः सुकल्याण बरुआ और रिपुंजय फुकन के रूप में हुई है।
गंभीर रूप से घायल अजंता बरुआ और  रिपुन सोनवाल  को अस्पताल पहुंचाया गया।  दुर्घटना में  स्विफ्ट वाहन के पिछले हिस्से में काफी क्षतिग्रस्त हुई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल