78 Views
नगांव (असम), । नगांव के कचुवा में रविवार की सुबह से ही जंगली हाथियों का आना-जाना लगा हुआ है। हाथियों के हमले में पहाड़तली सब फॉरेस्ट डिवीजन के अधिकारी सिराज अली गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुबह कचुवा संखोला में जंगली हाथियों का पीछा करते समय सिराज अली पर हाथियों ने हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वन अधिकारी को बेहतर इलाज के लिए अब नगांव रेफर कर दिया गया है। इस बीच, हाथियों का झुंड खबर लिखे जाने तक संखोला क्षेत्र में डेरा डाले हुए है।