फॉलो करें

नगांव में कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन पर हमले के खिलाफ हाइलाकांदी में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

192 Views
प्रे.स. हाइलाकांदी, 21 फरवरी: नगांव के रूपहीघाट में बीते कल कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन और उनके पुत्र तंजील हुसैन पर हुए हमले के खिलाफ आज हाइलाकांदी जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से एक विरोध मार्च निकाला गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सामस उद्दीन बरभुइयां ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि असम सरकार के गुंडों द्वारा सांसद रकीबुल हुसैन पर किया गया यह हमला पूरे देश के लिए एक अभूतपूर्व घटना है।

उन्होंने असम के मुख्यमंत्री को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि चूंकि गृह विभाग खुद मुख्यमंत्री के अधीन है, इसलिए यह उनकी विफलता को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि जब एक सांसद पर इस तरह का हमला हो सकता है, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या स्थिति होगी? इसी कारण मुख्यमंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि इस घटना को लेकर हाइलाकांदी जिला कांग्रेस की ओर से असम के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसे जिला उपायुक्त के माध्यम से भेजा गया।

आज के विरोध प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सामस उद्दीन बरभुइयां के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मितुज्जमां लस्कर, संगठन महासचिव मनोज मोहन देव, कोषाध्यक्ष सगीर अहमद लस्कर, महासचिव परवेज अहमद लस्कर, जय घोष, जामिल अहमद लस्कर, सारिम सदीउल, हाजी गियास उद्दीन लस्कर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष माधवी शर्मा सहित ब्लॉक और मंडल कांग्रेस के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

— प्रतिनिधि, हाइलाकांदी, प्रीतम दास

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल