डीमा हसाओ (असम), 31 अगस्त (हि.स.)। डीमा हसाओ जिले के लामडिंग में गुरुवार को नदी में स्नान करने के दौरान दो छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों छात्रों के शव नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया कि गुरुवार को लामडिंग के तीन दोस्त एक स्कूटी से मंदारडीचा और लामडिंग की सीमा से सटी नदी में नहाने के लिए गए थे। नहाने के दौरान दो छात्र पानी में डूब गए। तब तक उन्हें पानी से निकाला गया तब तक दोनों छात्रों की मौत हो गई। मृतक छात्रों की पहचान राज मालाकार (14) और प्रांतिक आचार्जी (14) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों छात्रों के शव नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों मृतक छात्र लामडिंग केंद्रीय विद्यालय के नौवीं कक्षा के छात्र थे। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।





















