हीरक बनिक, रामकृष्णनगर, 10 मई: शुक्रवार को नयाटिला स्थित अल फलाह एकेडमी परिसर में आयोजित एक गरिमामय समारोह में नयाटिला सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से क्षेत्र के 50 मेधावी छात्र-छात्राओं को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मंच पर उपस्थित सम्माननीय अतिथियों— मास्टर सुनाम उद्दीन, अलमास उद्दीन, बिस्तरटिला एलपी स्कूल के प्रधानाध्यापक नुरुल हक, मौलाना सब्बिर अहमद, खलील उद्दीन अहमद, मौलाना अब्दुर रज्जाक, अब्दुल मुनिम, फजीर उद्दीन, असब अली, मोइनुल हक तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों— को उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया।
इसके बाद पिछले वर्ष एवं इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण क्षेत्र के 50 छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर फाउंडेशन की ओर से भव्य सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनाम उद्दीन, सचिव सयदुल हक, सदस्य कमरुल इस्लाम, अफास अली, अब्दुल बासित, जियाउल हक, अब्दुल कलाम, असाब उद्दीन, सायेद अली, जाबिर हुसैन, नजमुल हक और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन मौलाना अब्दुस सलाम ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।





















