फॉलो करें

नरसिंहपुर में ‘आर्यभट्ट विज्ञान प्रतियोगिता’ में सरस्वती विद्या निकेतन के छात्रों की शानदार सफलता

43 Views

नरसिंहपुर में ‘आर्यभट्ट विज्ञान प्रतियोगिता’ में सरस्वती विद्या निकेतन के छात्रों की शानदार सफलता

नरसिंहपुर, सोमवार:
नरसिंहपुर स्थित स्वर्णलक्ष्मी हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित क्षेत्रीय स्तर की ‘आर्यभट्ट विज्ञान प्रतियोगिता’ में सरस्वती विद्यानीकेतन के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

शिक्षार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण ও सृजनशीलता निर्माण करने हेतु आयोजित इस प्रतियोगिता में चार प्रमुख विभाग शामिल थे—

  1. विज्ञान-आधारित चित्रांकन
  2. विज्ञान मॉडल तैयार करना
  3. विज्ञान विषयक भाषण प्रतियोगिता
  4. विज्ञान-आधारित पोस्टर प्रदर्शन

प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या निकेतन के विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी दर्ज करते हुए दो प्रथम पुरस्कार और एक तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
पुरस्कृत छात्र-छात्रियों में मधुमिता कूर्मी, विक्रमजीत नाम तथा रूपा ग्वाला शामिल हैं।

विद्यालय की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से शिक्षक-शिक्षिकागण तथा विद्यालय प्रबंध समिति में अपार उत्साह व गर्वबोध निर्मित हुआ है।
प्रतियोगिता में मिली सफलता ने यह साबित किया है कि विद्यालय वैज्ञानिक प्रतिभा निखारने में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल