419 Views
शिलचर: शिव पूजा और प्रसाद वितरण के साथ तुल्लापट्टी नरसिंह अखाड़ा मंदिर में महेश नवमी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन राठी, सचिव पवन झंवर, पूजा यजमान सूर्य प्रकाश, एन मधु राठी, पंडित मदन पांडे तथा पूजा में सदस्यगण सांवर मल काबरा, गिरधर राठी, रामजी राठी, विकास सारदा, हरीश काबरा व कमलेश राठी आदि उपस्थित थे। माहेश्वरी महेला मंडल ने पूजा के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस अवसर पर माहेश्वरी महिला मंडल ने तारापुर, रामनगर, रोंगपुर, प्रेमतला जैसे शिलचर शहर की गली में जरूरतमंद लोगों को जूस, मिठाई और रुई के मास्क के साथ 50 नग खाने के पैकेट भी बांटे। जिसमें महिला मंडल की अध्यक्ष पूजा सारदा, सचिव सुमन तपरिया सहित उपस्थित सदस्यों में श्रीमती कांता राठी, उर्मिला काबरा, रूपा काबरा एवं रिंकू कबरा आदि शामिल थे।