218 Views
डिब्रूगढ, 1 सितंबर , 2023, संदीप अग्रवाल
कार्यालयीन गतिविधियों में हिन्दी के प्रयोग में उत्तरोत्तर प्रगति हेतु तथा हिंदी प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नराकास (कार्यालय), डिब्रूगढ़ तथा ब्रह्मपुत्र क्रैकर एंड पॉलिमर लिमिटेड के तत्वावधान एवं राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय के सहयोग से नराकास सदस्य कार्यालयों के लिए दिनांक 31 अगस्त को “हिंदी तिमाही प्रगति रिपोर्ट मूल्यांकन प्रक्रिया तथा राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता” विषय पर एक दिवसीय संयुक्त हिंदी कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय में किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय के संयुक्त निदेशक श्री ई.रेंबी जामी उपस्थित थे। मंचासीन अतिथि के रुप में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय के सहायक निदेशक सुब्रतो दास, बीसीपीएल के अधीक्षक (हिंदी) रंजन कलिता तथा केन्द्रीय विद्यालय डिब्रूगढ़ के स्नातकोत्तर शिक्षक (हिंदी) ओंकार नाथ तिवारी भी उपस्थित थे।
कार्यशाला का औपचारिक उद्घाटन करते हुए संयुक्त निदेशक श्री ई.रेंबी जामी ने कहा कि नराकास डिब्रूगढ़ तथा बीसीपीएल द्वारा हिंदी तिमाही प्रगति रिपोर्ट की मूल्यांकन प्रक्रिया विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सराहनीय है। इस प्रकार के सटीक विषय संबंधी कार्यशाला के कारण तिमाही प्रगति को भरने तथा राजभाषा पुरस्कार की श्रेणी में मूल्यांकन प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिलती है। ऐसे विषय कार्यालय के हिंदी विभाग के कार्मिकों के साथ-साथ अन्य कार्मिकों के लिए बहुत लाभदायक है। इस प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों के लिए सही ढंग से तिमाही प्रगति रिपोर्ट में भरना आसान हो जाएगा। कार्यशाला के प्रथम सत्र में उपस्थित प्रतिभागियों को संकाय सदस्य रंजन कलिता ने हिंदी तिमाही प्रगति रिपोर्ट को कैसे भरें तथा रिपोर्ट संबंधी मूल्यांकन प्रक्रिया को बताने के साथ-साथ अभ्यास भी कराया। इसके साथ ही नराकास डिब्रूगढ़ द्वारा सदस्यों को राजभाषा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने हेतु प्रदान की जाने वाली राजभाषा शील्ड योजना के तहत आने वाले मदों पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
द्वितीय सत्र में प्रशिक्षणार्थियों के लिए राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। केंद्रीय विद्यालय डिब्रूगढ़ के ओंकार नाथ तिवारी ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों के लिए राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संचालन करते हुए राजभाषा संबंधी रोचक तथ्य तथा कार्यालयीन कार्यों में प्रयुक्त होने वाले शब्दों, वाक्यों, अनुवाद आदि से जुड़े प्रश्नों को पूछा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 25 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने फीडबैक में कार्यशाला में दी गई जानकारी तथा रोचक एवं ज्ञानवर्धक राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की सराहना की और कहा कि कार्यशाला उनके लिए काफी उपयोगी रही जिसका उपयोग वे अपने कार्यालय के कार्यों में करेंगे। उक्त हिंदी कार्यशाला में नराकास सदस्य कार्यालयों से कुल 35 सदस्यों ने भाग लिया।





















