Team India Head Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भारत के हेड कोच पद के लिए 3000 से ज्यादा आवेदन मिले हैं। हालांकि, इसमें से ज्यादातर फर्जी नामों से हैं और अप्लाई करने वालों की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) से लेकर कई पूर्व क्रिकेटर तक भी शामिल हैं।
बीसीसीआई के हेड कोच (BCCI Head Coach) पद के लिए अप्लाई करने वालों ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसे नामों का इस्तेमाल किया।
पहले भी मिली थी हजारों फर्जी एप्लिकेशन
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बीसीसीआई (BCCI) को फर्जी तरीके से अप्लाई करने वालों का सामना करना पड़ा है। साल 2022 में जब हेड कोच के सिलेक्शन के लिए रिक्ति निकली थी तो बीसीसीआई को सेलिब्रिटीयों के नाम से लगभग 5,000 फर्जी आवेदन मिले थे।
पहले जॉब के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी एप्लिकेशन ईमेल के जरिये भेजनी होती थी लेकिन इस बार बीसीसीआई ने गूगल फॉर्म का इस्तेमाल किया था जो सबसे के लिए एक्सेसेबल था।
द इंडियन एक्सप्रेस ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से कहा, ”पिछले साल भी बीसीसीआई को ऐसे फर्जी ईमेल मिले थे जहां धोखेबाजों ने अप्लाई किया था और इस बार भी कहानी वैसी ही है। दरअसल बीसीसीआई ने गूगल फॉर्म (Google Form) के जरिये एप्लिकेशन इसलिए मंगाई है क्योंकि इस पर अप्लाई करने वालों के नाम छांटना आसान होता है।”
टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन?
राहुल द्रविड़ की जगह लेने और कोच पद के लिए अप्लाई करने वाले के पास कम से कम 30 टेस्ट या 50 वनडे मैचों का अनुभव होना चाहिए।
यह क्वालिफिकेशन नहीं होने की स्थिति में अप्लाई करने वाले के पास टेस्ट फॉर्मेट में कम से कम दो साल का कोचिंग अनुभव होना जरूरी है।
हेड कोच बनने की रेस में गौतम गंभीर सबसे आगे
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए अप्लाई करने की समय सीमा सोमवार को समाप्त हो गई। बीसीसीआई और उसकी इच्छा लिस्ट में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम टॉप पर चल रहा है। हालांकि, इन दोनों ने इस घटनाक्रम पर चुप्पी साध रखी है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रविवार को तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाने के बाद यह स्वाभाविक है कि गंभीर के नाम को और अधिक समर्थन मिल गया है।
हालांकि, दोनों इच्छुक पक्षों ने रिकॉर्ड पर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा है लेकिन ऐसा लगता है कि बीसीसीआई के पास इस समय हाई क्वालिटी वाले बहुत ज्यादा विकल्प नहीं है।