फॉलो करें

नलबाड़ी के एम एन सी कॉलेज में संस्कृत संध्या कक्षा का शुभारंभ

75 Views
प्रे.स. नलबाड़ी, 17 मार्च। कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत एवं पुरातनाध्ययन विश्वविद्यालय के संस्कृत विकास केंद्रम के तत्वावधान में नलबाड़ी के एम एन सी कॉलेज में संस्कृत संध्या कक्षा का भव्य उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति आचार्य प्रहलाद रा जोशी के उद्घाटन भाषण के द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति, आचार्य जोशी ने संस्कृत भाषा और भारतीय ज्ञान परंपरा की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि
“संस्कृत भारत की प्राण-भाषा है, जो समस्त भारतीय ज्ञान परंपरा का मूल आधार है। संस्कृत के प्रचार-प्रसार हेतु विश्वविद्यालय निरंतर प्रयासरत है और इसी क्रम में स्थानीय एम एन सी कॉलेज में संध्याकालीन कक्षा प्रारंभ की गई है।” गौरतलब है कि इन संध्या कक्षाओं में वैदिक गणित, व्यवहारिक संस्कृत, गायन कला, वादन कला, चित्रकला जैसी विविध विधाओं का अध्यापन विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा कराया जाएगा। कार्यक्रम में  एम एन सी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गार्गी चक्रवर्ती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विश्वविद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा—
“संस्कृत के प्रचार-प्रसार में  कॉलेज सदैव विश्वविद्यालय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगा।” कार्यक्रम में विशेष रूप से विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विकास भार्गव शर्मा ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया तथा संध्या कक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि उक्त सभी पाठ्यक्रमों के समाप्ति पर परीक्षा होगी एवं सफल शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा इस अवसर पर वैदिक गणित के विशेषज्ञ डॉ. गणेश तालुकदार, व्यावहारिक संस्कृत की अध्यापिका श्रीमती रितुपर्णा शर्मा, फाइन आर्ट्स की अध्यापिका डॉ. अमृता नायक, बांसुरी-शिक्षक श्री सत्येन दत्त, संगीत शिक्षिका श्रीमती बनश्री गोस्वामी, योग शिक्षक का श्री उत्पल दत्त एवं सत्रिया नृत्य की शिक्षिका, सुश्री का काकली दास को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्कृत विकास केंद्रम के निदेशक एवं संस्कृत सर्वदर्शन विभाग के अध्यक्ष डॉ. रणजीत कुमार तिवारी ने किया। उन्होंने संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार में सभी के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय, एम एन सी कॉलेज और अन्य विद्यालयों के अनेक छात्र-छात्राएँ, अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से सर्वदर्शन विभाग की अध्यापिका डॉ. लोपामुद्रा गोस्वामी, मीमांसा विभाग के अध्यक्ष डॉ. चंपक कलिता, धर्मशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ मैत्रेयी गोस्वामी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन पुराण इतिहास विभाग के अध्यक्ष, श्री विवेक आचार्य ने किया।
संस्कृत संध्या कक्षा के शुभारंभ से नलबाड़ी में संस्कृत भाषा एवं भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन को नई दिशा मिलने की आशा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

India
+99°F
Clear sky
7 mph
21%
756 mmHg
3:00 PM
+99°F
4:00 PM
+97°F
5:00 PM
+95°F
6:00 PM
+91°F
7:00 PM
+88°F
8:00 PM
+84°F
9:00 PM
+82°F
10:00 PM
+81°F
11:00 PM
+77°F
12:00 AM
+75°F
1:00 AM
+75°F
2:00 AM
+75°F
3:00 AM
+73°F
4:00 AM
+73°F
5:00 AM
+72°F
6:00 AM
+73°F
7:00 AM
+79°F
8:00 AM
+86°F
9:00 AM
+91°F
10:00 AM
+97°F
11:00 AM
+99°F
12:00 PM
+102°F
1:00 PM
+102°F
2:00 PM
+102°F
3:00 PM
+102°F
4:00 PM
+100°F
5:00 PM
+97°F
6:00 PM
+91°F
7:00 PM
+90°F
8:00 PM
+88°F
9:00 PM
+86°F
10:00 PM
+84°F
11:00 PM
+82°F
Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल