91 Views
नलबाड़ी के हरिमंदिर चौक से बाटा चौक,पोस्ट ऑफिस चौक, हाजो रोड,भकतपारा रोड, ,पल्ला रोड, एल एन बी रोड, कॉलेज रोड, बिद्यापुर, नलबाड़ी लॉ कॉलेज के सामने, सांतिपुर,पुष्पकपुर,उदयपुर,आदि और बहुत से इलाके,अत्याधिक बारिश से संपूर्ण रूप से जलमग्न हो गए है,सड़को पर कही कही घुटनो से ऊपर पानी है, कृत्रिम बाढ़ जैसे हालात है, नलबाड़ी जिलाप्रशासन,नगरपालिका जल निकासी करवाने में व्यर्थ है। स्कूली छात्रों,ऑफिस के कर्मचारी, व्यवसाईयो को अत्याधिक परेशानी उठानी पड़ रही है, कही कही व्यवसाय प्रतिष्ठानों में, घरों में पानी घुसने पर नुकसान हुआ है और परेशानी उठानी पड़ रही है