फॉलो करें

नववर्ष की शुभकामनाएं !

86 Views
उन सभी हलधरों को जो कड़कड़ाती ठंड में भी मिट्टी से सोना पैदा करने में निरंतर लगे हैं !
नववर्ष की शुभकामनाएं !
उन सभी वीर जवानों को जो सीमा पर दुश्मन से लोहा लेने के लिए हरदम डटे हैं !
नववर्ष की शुभकामनाएं !
चूल्हे पर रोटियां पकातीं उन सभी स्त्री शक्तियों को जो हर रोज़ असंख्य आबादी का पेट भरतीं हैं !
नववर्ष की शुभकामनाएं !
भारत के हर गांव को जो आज भी हमारी सनातन-संस्कृति की अनेक परंपराओं, मिट्टी की महक को अपने में पिरोये हुए हैं !
नववर्ष की शुभकामनाएं !
देश के हर मजदूर को जो अपने खून-पसीने को एक करके हर ऱोज नव-इबारत लिखते हैं !
नववर्ष की शुभकामनाएं !
खिलखिलाती वनस्पतियों और फूलों को जो प्रकृति की छटाओं को बनाए रखें हुए हैं !
नववर्ष की शुभकामनाएं !
नदियों, झीलों, तालाबों, पहाड़ों, पशु-पक्षियों को जो
प्रकृति में ऱोज नवीन रंग भरते हैं !
नववर्ष की शुभकामनाएं !
सूरज, चांद-सितारे और आसमां में असंख्य गैलेक्सियों को जो मनुष्य/हर जीव-जंतु में जीजिविषा पैदा करते हैं !
नववर्ष की शुभकामनाएं !
नवप्रण, नव-संकल्पों और नये सपनों को जो हमने अपने दिलों में संजोए हैं !
नववर्ष की शुभकामनाएं !
इस देश की मिट्टी के कण-कण को, पूरे विश्व समुदाय को जो हर वर्ष बड़ी बेसब्री से नववर्ष के आने का इन्तजार करते हैं।
सुनील कुमार महला, फ्रीलांस राइटर, कालमिस्ट व युवा साहित्यकार, उत्तराखंड।
मोबाइल 9828108858/9460557355

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल