फॉलो करें

नवाईबिल रोंथारबे प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने कक्षा एक के छात्र को एक घण्टे तक कड़ी धूप में खड़ा रखा

236 Views
संवादाता संतोष यादव, खेरनी १८अगस्त: पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के मईलू पांच नम्बर नवाईबिल में शिक्षक लालजी चौहान का अज़ब करनामा सामने आया है, वृहस्पतिवार के दिन पाँच नम्बर नवाईबिल रोंथारबे प्राथमिक विद्यालय में करन चौहान सभी बच्चों के साथ अपने विद्यालय में पहुँचा एक ही साथ विद्यालय में सभी बच्चों ने प्रार्थना कर कक्षा में प्रवेश किया। कक्षा में शिक्षक लालजी चौहान ने पहुंचकर क्लास रूम में करन चौहान जिसका उम्र महज़ ४साल का है, से कई सवाल किया, बच्चे ने उसका उत्तर सही नही दिया। जिसके बाद शिक्षक लालजी चौहान ने सरकारी निर्देशों को ताक पर रखते हुए शिक्षा विभाग के सभी नियमावली को अनदेखा करते हुए कड़कड़ाती धूप में करन चौहान को तकरीबन एक घन्टे तक खड़ा रखा। 1 घंटे तक धूप में खड़ा रखने के बाद बच्चे की तबीयत खराब होने लगा लेकिन शिक्षक का दिल नही पिघला, स्कूल से घर भी नही भेजा । स्कूल छुट्टी होने के बाद करन चौहान ने घर जाकर सभी बातें बताई। जिसके बाद अभिभावक द्वरा शुक्रवार के दिन विद्यालय में जाकर पूछे जाने पर की छात्र को  किस ग़ुनाह के कारण आप ने एक घण्टे तक धूप में रखें थे। तो शिक्षक ने अपनी मर्याद भूल कर अभिभावक पर ही भड़क गए और अभिभावक के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल कर अशालीन भाषा के साथ मार-पीट करने पर उतारू हो गए। छात्र करन के बडे पापा विजय चौहान ने हमारे संवाददाता को सारी आप-बीती बयां की है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल