फॉलो करें

नवोदय विद्यालय धुबड़ी में हुआ उपायुक्त महोदय का आगमन

133 Views

शिक्षा वह हथियार है जिससे हम न केवल स्वयं को बल्कि समाज को भी सही दिशा दिखा सकते हैं। इससे समाज का सांस्कृतिक व भौतिक उन्नयन तो होता ही है, साथ ही सौहार्द व आपसी भाईचारा को भी बढ़ावा मिलता है। उक्त बातें धुबड़ी जिले के उपायुक्त श्री दिबाकर देबनाथ (भा. प्र. से.) द्वारा नवोदय विद्यालय धुबड़ी के बच्चों से बातचीत के क्रम में कही गयीं। गौरतलब है कि नवोदय विद्यालय केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाली स्वायत्त संस्था नवोदय विद्यालय समिति द्वारा संचालित एक आवासीय विद्यालय है। तत्सम्बन्धी जिले के उपायुक्त विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष होते हैं। कल दिनांक 14 अगस्त को अपने पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम से वापस आते समय रास्ते में पड़ने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय आलमगंज, धुबड़ी में उपायुक्त महोदय का आगमन हुआ। इस दौरान बच्चों ने उनका भव्य पारम्परिक स्वागत किया। उपायुक्त महोदय ने विद्यालय के स्टाफ व बच्चों से वार्ता करके विद्यालय के सुचारू संचालन की जानकारी ली। बच्चों से बात करते हुए उन्होंने उनकी समस्याओं को जानकर सम्बंधित अधिकारियों को इसके त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने समय की कमी का हवाला देते हुए कहा कि किसी दिन समय निकालकर वे पुनः विद्यालय में आएँगे और बच्चों के साथ करिअर सम्बंधी वार्ता करेंगे। इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री हीरा कुमार, वरिष्ठ शिक्षक श्री ई रहमान, श्री नुरुल इस्लाम, श्री एम राशिद, डॉ जीतेन्द्र प्रताप यादव आदि उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल