भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और नवोदय विद्यालय समिति से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करते हुए धुबड़ी जिले के आलमगंज में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक खूबसूरत सेल्फी प्वाइंट की स्थापना की गयी। विद्यालय के प्राचार्य श्री बी.आर. शर्मा ने गुरुनानक जयंती के पावन अवसर पर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की उपस्थिति में रिबन काटकर उक्त सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि सेल्फी प्वाइंट के बनने से बच्चों में अपने विद्यालय के प्रति लगाव और गहरा होगा। इससे उनके अकादमिक प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय प्रशासन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। आने वाले समय में विद्यालय को और खूबसूरत और आकर्षक बनाए जाने की अन्य कई परियोजनाओं को मूर्तरूप दिया जाएगा। बच्चों से वार्ता के क्रम में उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने लक्ष्य का निर्धारण करके उसके अनुरूप कठोर परिश्रम करने की आवश्यकता है। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।