फॉलो करें

नवोदय विद्यालय धुबड़ी में हुई हिंदी उत्सव की शुरुआत

22 Views

हिंदी दुनिया की बेहद खूबसूरत भाषाओं में से एक है। विविध शोधों से ज्ञात हुआ है कि दुनिया में बोलने वालों की संख्या के आधार पर हिंदी तीसरे स्थान पर आती है। यह भाषा न केवल सरल व सहज है बल्कि सर्वाधिक वैज्ञानिक व प्रभावशाली भाषा भी है। भारतीय संविधान निर्माताओं ने 14 सितंबर 1949 के दिन हिंदी को ‘राजभाषा’ का दर्जा प्रदान किया था। सरकारी काम-काज में हिंदी को बढ़ावा देने और इसके प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से भारत सरकार के गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के निर्देशानुसार विविध सरकारी कार्यालयों/संस्थाओं में प्रतिवर्ष 14 सितंबर को ‘हिंदी दिवस’ का आयोजन किया जाता रहा है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जवाहर नवोदय विद्यालय धुबड़ी में 14 सितम्बर को ‘हिंदी दिवस’ मनाया गया। इसी के साथ आगामी 15 दिवसीय हिंदी उत्सव की भी शुरूआत हुई। इस हेतु विशेष प्रातःकालीन सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में विद्यालय के बच्चों ने हिंदी भाषा से सम्बंधित भाषण, कविता, नाटक, नृत्य व प्रश्नोत्तरी आदि गतिविधियों की प्रस्तुति दी। कार्य्रकम के संयोजक डॉ जीतेंद्र प्रताप ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “हिंदी जन-जन की भाषा है। आज यह न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में अपने वर्चस्व को बढ़ा रही है।” उन्होंने आगे बताया कि इस 15 दिवसीय हिंदी उत्सव के दौरान हिंदी विभाग द्वारा कविता रचना, काव्य-पाठ, निबंध रचना, गीत गायन, सुलेख, भाषण आदि विविध प्रतियोगिताओं के आयोजन की योजना है। उनके अनुसार इन सभी प्रतियोगिताओं में समस्त छात्र-छात्राओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा हिंदी के प्रति अपनी निष्ठा व प्रेम प्रदर्शित करने की अपेक्षा है। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 29 सितम्बर को होगा। हिंदी दिवस के कार्यक्रम में प्राचार्य श्री बी आर शर्मा समेत सभी बच्चे व अध्यापक उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल