नव नियुक्त मंत्री रूपेश ग्वाला का दुमदुमा में भव्य स्वागत, नागरिक एवं दल संगठनों द्वारा अभिनंदन
दुमदुमा प्रेरणा भारती 13 दिसम्बर : दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा नवनियुक्त मंत्री रूपेश ग्वाला का दुमदुमा में भव्य स्वागत किया गया। आज दुमदुमा नगर खेल मैदान में एक सार्वजनिक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था । मंत्री बनने के बाद दुमदुमा आने पर भाजपा कर्मियों एवं दुमदुमा की जनता ने मंत्री श्री ग्वाला का भव्य स्वागत किया । राष्ट्रीय राजमार्ग 37 से नगर खेल मैदान तक मंत्री रूपेश ग्वाला को हर्षोल्लास व गाजे-बाजे की रैली सहित जयघोष करते हुए मंच तक लाया गया । खेल मैदान में बने स्वागत समारोह स्टेज पर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया ।मंत्री के रूप में निर्वाचित होने के बाद पहली बार अपने विधान सभा क्षेत्र दुमदुमा में आज दोपहर करीबन तीन बजे पहुंचने पर दुमदुमा के ऊंचा माटी से बाइक रैली के साथ आगवानी करते हुए लाया गया। दुमदुमा खेल मैदान में सार्वजनिक रूप से आयोजित अभिनंदन समारोह में करीबन सौ संस्था ,संगठन और व्यक्तिगत रूप से लोगों ने बधाई, प्रशस्ति पत्र,फुलाम गमछा,हराई और जापी प्रदान कर मंत्री रूपेश ग्वाला को अभिनंदन किया। अभिनन्दन समारोह में दुमदुमा पौर सभा , दुमदुमा वरिष्ठ नागरिक समिति , दुमदुमा प्रेस क्लब , दुमदुमा चेम्बर आफ कामर्स , मारवाड़ी सम्मेलन , भोजपुरी समाज , लायंस क्लब आफ टी सिटी , दुमदुमा स्पोर्ट्स एसोसिएशन दुमदुमा शाखा साहित्य सभा समिति , दुमदुमा असमिया पूजा और नाट्य मंदिर समिति , आट्सा , दुमदुमा एफ आर यू अस्पताल , दुमदुमा मस्जिद समिति, वृहत्तर दुमदुमा मुस्लिम समाज सहित सैकड़ों संगठनों एवं व्यक्तिगत रूप से लोगों द्वारा बंधाई व सम्मानित करने का तांता लग गया । इस दौरान नगर खेल मैदान में उनकी आगवानी के लिए सैकड़ो लोग उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि गत 7 दिसम्बर को गुवाहाटी में आयोजित कार्यक्रम में दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रूपेश ग्वाला को मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने अपने मंत्रिमंडल में असम सरकार के श्रमिक कल्याण , चाय जनजाति और आदिवासी कल्याण , गृह ( कारागार , होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा ) विभाग के मंत्री के रूप में शपथ ली तब से दुमदुमा वासियों सहित क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है । श्री ग्वाला को मंत्री बनाए जाने पर सभी ने बधाईयां देने का तांता लगा हुआ है और इसी खुशी में नवनियुक्त मंत्री रूपेश ग्वाला का आज सार्वजनिक अभिनन्दन किया गया ।
अपने वक्तव्य में मंत्री रूपेश ग्वाला ने कहा की प्रथम बार विधायक के रूप में निर्वाचित होने बाद उन्हें विश्वास नहीं था कि इतनी जल्दी मुझे मंत्री का भार प्राप्त होगा। लोगों के अपार स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत होकर मंत्री रूपेश ग्वाला ने जनता सहयोग की अपेक्षा की। मंत्री अपने वक्तव्य के दौरान इस महत्वपूर्ण पद पाए जाने के लिए उपस्थित जन समूह को हमेशा ऋणी रहूंगा कह कर भावुक भी हो गए । भाषण के दौरान अपनी मां द्वारा कथन का सार्वजनिक किया कहा कि हमें पहले के जैसे ही सभी से मिलना जुलना रखना आपसी संबंध बना कर चलने को कहा है।मंत्री रूपेश ग्वाला गुवाहाटी से ऊपरी असम आने के क्रम में डिब्रुगढ में असम चाय मजदूर संघ ने भी स्वागत व अभिनन्दन किया । मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने ग्वाला को अभिभावक मंत्री के तौर पर गोलाघाट डिमा हासव दो जिला का दायित्व प्रदान किया है।