41 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 15 अप्रैल: असमिया नव वर्ष और रंगाली बिहू पर दुमदुमा प्रेस क्लब और दुमदुमा के असम साहित्य सभा ने अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को आज सम्मानित किया । तिनसुकिया जिला पत्रकार संस्था के सौजन्य से सभी प्रेस क्लब के सहयोग से प्रत्येक वर्ष समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने पर सम्मानित करते आ रही है । इसी कड़ी में दुमदुमा प्रेस क्लब के सदस्यों ने फिलोबाड़ी गौरीपुर की निवासी 103 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी सत्यलता गोगोई और रुपाई साइडिंग तपोवन निवासी कवि , लेखिका डॉ अरुणा गोगोई बरुआ को उनके आवास में जाकर एक एक गमछा ,सेलेंग चादर , हराई , धार्मिक पुस्तक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । महात्मा गांधी से अनुप्रेरित होकर स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका के लिए 103 वर्षीय वयोवृद्ध सत्यलता गोगोई को पत्रकारों द्वारा सम्मानित किए जाने पर भाव विभोर हो उठी तथा अशेष धन्यवाद दिया। पत्रकार दल भी वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी से इस अवसर पर मिलने पर अपना सौभाग्य माना। इस अवसर पर वयोवृद्ध सेनानी सत्यलता गोगई ने बिहू के गीत के साथ अतिथि के रूप में उपस्थित पत्रकार दलो को स्वागत किया। कल सम्मानित किए जाने के कार्यक्रम में सर्वप्रथम रुपाई साइडिंग तपोवन निवासी कवि , लेखिका डॉ अरुणा गोगोई बरुआ को उनके आवास में जाकर एक एक गमछा ,सेलेंग चादर , हराई , पुस्तक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । सम्मान पाकर अभिभूत होकर डॉ अरुणा गोगोई बरुआ ने प्रेस क्लब को धन्यवाद दिया तथा नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी। वहीं दूसरी ओर दुमदुमा सतदल शाखा साहित्य सभा ने भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंचल के पांच प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया । सतदल साहित्य सभा के सदस्यों ने वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बरुआ , सामाजिक कार्यकर्ता एवं रुपवन निवासी अनंत खाटनियार , कवि गोलुक डेका , अनिमा काकोती देवराय और सेवानिवृत्त शिक्षक ललन प्रसाद गुप्ता को उनके घरों में जाकर सम्मानित किया । वहीं रुपाई सतदल शाखा साहित्य सभा और बड़हापजान शाखा साहित्य सभा ने भी अंचल के चार विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया ।