132 Views
नशा विरोधी अभियान में जुटे काछार के नये पुलिस अधीक्षक निंबालकर
कछार, १६ जून (हि.स.)। असम में नई सरकार के गठन बाद नशीले पदाथीं के खिलाफ जोरदार अभियान जारी है। इस कडी में काछार के नये पुलिस अधीक्षक वैभव सी
निंबालकर पिछले कुछ दिनों में बर्मीज सुपारी, सिगरेट, विदेशी शराब, नशायुक्त टेबलेट, ब्राउन शुगर, हेरोइन के साथ करोडों के ड्रग्स जप्त किए हैं। इसके साथ नगदी और कई अपराधियों को भी गिरफ्तार करने में कामयाब हुए हैं। उल्लेखनीय है कि केवल एक दिन में जिला के अलावा धोलाई, सोनाई के मणिपुर सीमाई क्षेत्र जिरीघाट, लालपानी आदि अंचलों में अभियान चलाकर अपराध और अपराधियों में डर पैदा किया है। एक ओर जहां वे कठोर पुलिस अधिकारी हैं वहीं दूसरी ओर उनके नेतृत्व में शिलचर शहर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।