65 Views
गुवाहाटी, 23 जुलाई। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि हमारी नारी शक्ति समाज के कल्याणकारी कदमों को आगे ले जाने में अग्रणी है।
मुख्यमंत्री ने आज सोशल मीडिया के जरिए नारी शक्ति को लेकर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दिखाया गया है कि किस प्रकार नारी शक्ति विभिन्न प्रकार से समाज में जागृति पैदा कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीनी स्तर पर स्वयं सहायता समूहों की 40 लाख महिला सदस्य अभिनव अभियानों के माध्यम से बाल विवाह के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करके महिला सशक्तिकरण के सच्चे प्रतिनिधियों के रूप में मजबूती से काम कर रही हैं।