130 Views
४ फरवरी शिलचर: मार्च के अंत में कलाकार डोना गांगुली की उपस्थिति में आयोजित होने वाली प्रशिक्षण कार्यशाला के मद्देनजर निनाद गुरुकुल संस्था रविवार को असम विश्वविद्यालय के बिपिन चंद्र पाल सभागार में एक अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। यह बात संस्था के पदाधिकारियों ने शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. निनाद गुरुकुल की ओर से बताया गया कि रविवार को अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव के अवसर पर चार खंड रखे गये हैं. दोपहर २ बजे नजरुल एवं रवीन्द्र नृत्य का आयोजन होगा. दोपहर में बराक घाटी सहित बांग्लादेश, कोलकाता, लैमडिंग, त्रिपुरा और असम के कलाकार अपना नृत्य प्रस्तुत करेंगे। ११० कलाकार पहले ही अपना नाम पंजीकृत करा चुके हैं। आयोजकों ने उम्मीद जताई है कि अगले मार्च के अंत में कलाकार डोना गांगुली की मौजूदगी में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.