43 Views
शिलचर- निर्जला एकादशी पर महिलाओं ने नृसिंह अखाड़ा में श्रीमद भगवत गीता कीर्तन का पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। एक घंटे के पाठ के बाद एक हनुमान चालीसा पाठ करने के बाद एक राम नाम की माला का जाप किया। मीता बगङिया काजल पचीसिया एवं राजेश्वरी शर्मा के अथक प्रयासों से शानदार धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी वरिष्ठ महिलाओं ने प्रशंसा की। पूजारी अर्नेश मिश्रा नेआरती की। आरती के बाद पंचमेवा प्रसाद एवं ठंडेपेय वितरित किये गए। श्री नृसिंह अखाड़ा प्रबंधन समिति के सचिव विकास सारदा ने बताया कि रात में श्याम बाबा का श्रंगार करने के बाद स्थानीय गायकों द्वारा भजन कीर्तन किया गया। मुख्य यजमान संतोष देवी दाधीच उनके पुत्र पवन दाधीच परिवार द्वारा पूजा अर्चना की गई।