दुमदुमा प्रेरणा भारती 18 जुन – नीर्जला एकादशी के अवसर पर नगर की विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जन सेवा के कई कार्यो को सम्पादित किया । कहीं राहगीरों एवं बच्चों को शर्बत पिलाया गया तो कहीं पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाया गया । जानकारी के अनुसार मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा ने नीर्जला एकादशी के दिन मंगलवार को तिनसुकिया जिला के छोटा हापजान स्थित केशव बाहेती सूर्योदय चिल्ड्रेन होम अर्थात शिशु गृह जाकर वहां रहने वाली बच्चियों के साथ कुछ पल बिताए एवं बच्चों को शर्बत, फल के अलावा चावल, आटा, चिन्नी, आलु, मसाला इत्यादि भोजन सामग्रीया उपलब्ध करवाया गया । इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन के शाखाध्यक्ष महावीर मोदी, सचिव अर्जुन लाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भंवरलाल गिनोड़िया, प्रगति की शाखाध्यक्ष अनु मोदी के अलावा वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गोयल, प्रिया मोदी, नीतू मित्तल, सीता शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- June 19, 2024
- 12:01 pm
- No Comments
निर्जला एकादशी पर जरुरत मंदों में खाद्य सामाग्री वितरण।
Share this post: